‘18 साल पुराने मामले को गलत तरीके से पेश कर ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाना गलत ’
संगरूर, 13 फरवरी (निस)
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने हाल ही में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, मैं उन्हें हर तरफ से बहुत गंभीरता से देख रहा हूं। इन परिस्थितियों से मेरा मन बहुत दुखी है। जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब से हटाने का जो कारण और तरीका अपनाया गया वह बिल्कुल भी सही नहीं है। 2 दिसंबर 2024 को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं और परंपराओं के आलोक में लिए गए फैसलों के बाद ही ऐसा लगने लगा था कि सिंह साहिबानों के खिलाफ सोचे-समझे तरीके से माहौल बनाया जा रहा है। 18 साल पुराने पारिवारिक मामले को गलत तरीके से पेश कर ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया गया।