विद्यार्थी को अपने जीवन लक्ष्य के प्रति स्पष्ट होना बहुत ज़रूरी: डॉ. जगदीप सिंह
पंजाबी विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा ‘रीप बेनिफिट फाउंडेशन बेंगलुरु’ नामक एनजीओ के सहयोग से पटियाला में ‘सोल्वकॉन’ शीर्षक तले एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनहद सिंह गिल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस विचार-विमर्श में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन विषयों से संबंधित पोस्टर और मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि उस समय इंटरनेट न होने के कारण शोध और शैक्षणिक कार्यों में अनेक चुनौतियां होती थीं। उन्होंने कहा कि अब विद्यार्थियों के पास पहले की तुलना में बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनका लाभ उठाना चाहिए।
‘रीप बेनिफिट’ एनजीओ से नवनीत कौर ने बताया कि किस प्रकार उनकी संस्था विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रवृत्तियों को निखारने और सृजनात्मक विचारों को आगे लाने में कार्य करती है। कार्यक्रम के दौरान तीन विद्यार्थियों ने अपनी जीवन की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता वडेरा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव भंडारी, डॉ. सिमरनजीत सिद्धू, डॉ. सुनीता और डॉ. चरणजीव सरोआ सहित लगभग 500 विद्यार्थी शामिल हुए।