गुरुओं के उच्च आदर्शों का पालन हमारा कर्तव्य : मान
गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस : आनंदपुर साहिब में उमड़े श्रद्धालु
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम आनंदपुर साहिब में धार्मिक परंपरा के साथ रविवार को शुरू हो गए। असम और श्रीनगर से नगर कीर्तन शहर पहुंचे और एसजीपीसी अधिकारियों की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में दिन के कार्यक्रम हुए। यहां गुरु तेग बहादुर जी के शीश का अंतिम संस्कार किया गया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा दल छावनी में ‘अखंड पाठ’ शुरू होने के मौके पर अरदास की। इस दौरान सर्व धर्म सम्मेलन आयोजित किया गया। पंजाब के सीएम ने गुरु ग्रंथ साहिब को पूरी इंसानियत के लिए शांति और सुकून का प्रकाश स्तंभ बताया और कहा कि सिख गुरुओं द्वारा बताए गए उच्च आदर्शों का पालन करना उनका कर्तव्य है। दोनों नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों के उत्थान और ज्ञान के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं का अक्षरशः पालन कर रही है। चंडीगढ़ के मसले पर उठे विवाद के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देने से दोनों नेताओं ने परहेज किया। क्योंकि धार्मिक कार्यक्रम में दोनों राजनीतिक बयानबाजी से बचते रहे।
मान और केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने राज्यभर में हो रहे विशेष कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन और समापन के लिए गुरु ग्रंथ साहिब का आशीर्वाद मांगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब ने मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दिल्ली में अपने प्राण न्यौछावर किए थे- यह बलिदान विश्व इतिहास में अद्वितीय है। उन्होंने बताया कि नौवें सिख गुरु के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित कई कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आयोजन आगे भी जारी रहेंगे और हर वर्ष शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

