ISI-backed terrorism आईएसआई-संरक्षित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 21 मई ISI-backed terrorism पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गुरदासपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी जतिन कुमार उर्फ रोहन गोली लगने से...
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 मई
ISI-backed terrorism पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गुरदासपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी जतिन कुमार उर्फ रोहन गोली लगने से घायल हो गया, जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि जतिन को हथियार बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जतिन कुमार, बरिंदर सिंह उर्फ सज्जन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार शामिल हैं।
डीजीपी ने बताया कि यह मॉड्यूल आईएसआई के इशारे पर पुर्तगाल स्थित आतंकी मनिंदर बिल्ला और हाल में BKI की कमान संभालने वाले मन्नू अगवान के निर्देशन में काम कर रहा था। हाल ही में इस गिरोह ने बटाला में एक शराब ठेके के बाहर ग्रेनेड हमला करने की साजिश रची थी।
पुलिस ने मौके से 30 बोर की एक पिस्तौल भी बरामद की है। इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।