बठिंडा जिले के गांव जीदा में स्थित 10 सितंबर को हुए बम ब्लास्ट मामले में आरोपी गुरप्रीत सिंह के घर में हुए विस्फोटों की जांच और आईईडी को नष्ट करने में अब सेना भी अन्य एजेंसियों के साथ शामिल हो गई है। सेना की विशेषज्ञ टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और विस्फोटकों को निष्क्रिय करने का काम शुरू कर दिया है। सेना के विशेषज्ञों ने घर के पास एक बड़ा गड्ढा खोदा है, जिसके चारों तरफ पीले रंग के बैग बिछा दिए गए हैं।इस बीच, बठिंडा पुलिस ने अदालत से गुरप्रीत का 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है, जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताछ के जरिए विस्फोटों के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने की कोशिशों में जुट गई हैं। 10 सितंबर को जब जीदा में गुरप्रीत सिंह के घर पहला धमाका हुआ, तो पुलिस को अंदाज़ा भी नहीं था कि मामला इतना ख़तरनाक मोड़ ले लेगा। पुलिस को जांच में आरोपी युवक से ऑनलाइन से बम बनाने के लिए भी पूरा समान एवं केमिकल और मल्टीपल जेबों वाली बेल्ट बरामद हुई थी।