मैक्स आर्थर स्कूल में मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस’
समराला, 11 मई (निस)
स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में आज अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्कूल की नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने कक्षा इंचार्ज की हिदायतों के अनुसार घर बैठे अपने माता-पिता की देखरेख में विभिन्न गतिविधियां कीं। इन गतिविधियों में भाग लेते हुए नर्सरी से यू.के.जी. तक के बच्चों ने विभिन्न आकृतियों के बने कार्डों में रंग भरकर अपनी माताओं के प्रति प्यार और स्नेह व्यक्त किया। इसी तरह, प्राइमरी विंग के अंतर्गत पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों ने भी अपनी मां के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना प्रकट करते हुए स्वयं द्वारा तैयार किए गए रंग-बिरंगे कार्ड उन्हें भेंट किए। तीसरी से पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने कविताओं के माध्यम से एक व्यक्ति के जीवन में माँ के महत्व को बहुत ही रोमांचक और भावुक अंदाज में व्यक्त किया। मिडल विंग के बच्चों ने भी अपनी माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना प्रकट करते हुए अपने हाथों से बनाए गए आकर्षक मुकुट भेंट किए। सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी माँ को प्रसन्न रखने के विभिन्न तरीकों को रोचक और जानकारी पूर्ण अंदाज में साझा किया।