Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ : तीन तस्कर अफीम और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू

संगरूर, 12 मई (निस) पटियाला पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी संगरूर जिले के सुनाम शहर के निवासी हैं, जिनकी पहचान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement
संगरूर, 12 मई (निस)

पटियाला पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी संगरूर जिले के सुनाम शहर के निवासी हैं, जिनकी पहचान अमरजीत सिंह, हरमनजीत सिंह और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से 15 किलो 680 ग्राम अफीम और 2.30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जो ड्रग मनी बताई जा रही है।

Advertisement

एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि यह गिरोह असम और इंफाल जैसे पूर्वोत्तर राज्यों से अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में तस्करी करता था। खुफिया सूचना के आधार पर 12 मई को गांव कलवां स्थित सुई पुल के पास नाकाबंदी कर तीनों आरोपियों को एक क्रेटा कार में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि सप्लाई नेटवर्क, स्रोत और खरीदारों की पहचान की जा सके। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि क्या ये आरोपी नशे की कमाई का इस्तेमाल ‘नार्को-आतंकवाद’ को बढ़ावा देने में कर रहे थे। मामला गढ़ा थाने में दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
×