ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समराला के स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल मुकाबले

समराला, 23 अप्रैल (निस) स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 इंटर हाउस वॉलीबाल मुकाबले करवाए गए। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के लड़कों ने हिस्सा लिया। ये मैच स्कूल के शिक्षक हरप्रीत सिंह...
Advertisement

समराला, 23 अप्रैल (निस)

स्थानीय मैक्स आर्थर मैकॉलिफ पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 इंटर हाउस वॉलीबाल मुकाबले करवाए गए। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के लड़कों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

ये मैच स्कूल के शिक्षक हरप्रीत सिंह और रसप्रीत कौर के नेतृत्व में मर्करी हाउस, वीनस हाउस, मार्स हाउस और जुपिटर हाउस के बच्चों के बीच आयोजित किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा​​ने मैचों का उद्घाटन किया। छठी कक्षा के विद्यार्थियों में करवाए गए वॉलीबॉल मुक़ाबले में पहला स्थान मर्करी हाउस, दूसरा स्थान मार्स और तीसरा स्थान वीनस हाउस के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।

सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों में करवाया गए मैच में पहला स्थान मर्करी हाउस, दूसरा स्थान जुपिटर और तीसरा स्थान मार्स हाउस के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।

Advertisement