इंटेलेक्चुअल सेल भाजपा ने बनाए एडीशनल कन्वीनर
भाजपा इंटेलेक्चुअल सैल पंजाब ने गुरमीत सिंह उडदन को जिला लोक सभा सीट से एडीशनल कन्वीनर नियुक्त करने पर उनके समर्थकों में खुशी है। गुरमीत सिंह उडदन ने पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, भाजपा पंजाब कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा सहित...
Advertisement
भाजपा इंटेलेक्चुअल सैल पंजाब ने गुरमीत सिंह उडदन को जिला लोक सभा सीट से एडीशनल कन्वीनर नियुक्त करने पर उनके समर्थकों में खुशी है। गुरमीत सिंह उडदन ने पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़, भाजपा पंजाब कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा सहित समूह भाजपा हाईकमान का इस नियुक्ति के लिये धन्यवाद करते हुये बताया कि इसके अलावा राजपुरा विधानसभा सीट से को कन्वीनर शिव कुमार बनूड, घनौर विधानसभा सीट से को कन्वीनर मोहन सिंह मठू, तख्तू माजरा से ब्लाक कन्वीनर प्रीत राम, विक्रमजीत खेडा गज्जू ब्ला कन्वीनर, राज कुमार, जसवीर सिंह बनूड़, सरदारा सिंह पहर, सुरेश आदि को पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरी तरह निभायेंगे।
Advertisement
Advertisement
×