छोटे भाई की पत्नी ने अपमानित किया, जेठ ने ज़हर निगला, इलाज के दौरान मौत
पटियाला जिले के गांव बोसर कलां में एक व्यक्ति को उसके छोटे भाई की पत्नी ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर कथित तौर पर अपमानित किया। अपमान से क्षुब्ध होकर व्यक्ति ने ज़हर निगल लिया और पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बोसर कलां निवासी 44 वर्षीय गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर के बयान के आधार पर पुलिस ने गांव बोसर कलां निवासी आरोपी महिला कमला रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह मामला 26 जुलाई को दर्ज किया गया था। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रूपिंदर कौर के अनुसार, उनके पति गुरप्रीत कंबाइन चालक थे। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। वह और उनके साले का परिवार घर के कॉमन एरिया में रहते हैं।
जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे भाई की पत्नी अक्सर गुरप्रीत से झगड़ा करती थी। इस मामले को लेकर घर में करीब डेढ़ महीने से विवाद चल रहा था। 19 जुलाई को कमला रानी का भी अपने जेठ से झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसने जहर निगल लिया।
उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से 25 जुलाई को उसे राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान गुरप्रीत की मौत हो गई। बीती रात पुलिस ने आरोपी कमला रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।