सरकारी स्कूल का किया निरीक्षण
राजपुरा (निस) पंजाब खाद्य आपूर्ति कमीशन सदस्य प्रीति चावला ने जिले के सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी सेंटरों में मिड डे मील का जायजा लिया। इस मौके पर प्रीत चावला ने राजपुरा के प्राइमरी व हाई स्कूल गांव ढकांनसू कलां, सरकारी...
Advertisement
राजपुरा (निस)
पंजाब खाद्य आपूर्ति कमीशन सदस्य प्रीति चावला ने जिले के सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी सेंटरों में मिड डे मील का जायजा लिया। इस मौके पर प्रीत चावला ने राजपुरा के प्राइमरी व हाई स्कूल गांव ढकांनसू कलां, सरकारी प्राइमरी स्कूल एनटीसी 2, राजपुरा, आंगणवानी केंद्र ढकानसू कलां के अलावा सरकारी प्राइमरी स्कूल गांव पहर का दौरा किया। खाद्य आपूर्ति कमीशन ने स्कूल अध्यापकों व आंगनवाड़ी सेंटरों में बच्चों से बात की तथा अध्यापकों की ओर से बच्चोंं को दिये जा रहे भोजन पर तसल्ली प्रकट की। उन्होंने पीने वाले पानी के सैंपल की जांच समय समय पर जरूर करवाने के भी आदेश दिये। इसके इलावा उन्होंने स्कूल की रसोई के स्टोर का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

