इन्फोसिस मोहाली में 300 करोड़ से खोलेगी नया परिसर
पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस मोहाली में 300 करोड़ रुपये के निवेश से नया परिसर स्थापित करेगी। अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि इन्फोसिस का यह...
Advertisement
पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस मोहाली में 300 करोड़ रुपये के निवेश से नया परिसर स्थापित करेगी। अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि इन्फोसिस का यह परिसर 30 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। उन्होंने कहा, ‘पहले चरण में तीन लाख वर्गफुट क्षेत्र का निर्माण होगा जिससे शहर में 2,500 नई नौकरियां पैदा होंगी। अगले चरण में 4.80 लाख वर्गफुट क्षेत्र का अतिरिक्त निर्माण किया जाएगा।' अरोड़ा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं देने वाली इन्फोसिस वर्ष 2017 से ही मोहाली में मौजूद है और अब वह यहां अपना विस्तार कर रही है। इन्फोसिस के मोहाली केंद्र के प्रमुख समीर गोयल ने कहा कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से अच्छा सहयोग मिला है। गोयल ने कहा, ‘हम काफी समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हमें खुशी है कि हम अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहे हैं।' उद्योग मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार के विभिन्न प्रोत्साहनकारी उपायों से पंजाब में निवेश बढ़ा है। राज्य सरकार 45 दिन में औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दे रही है।
Advertisement
Advertisement