भाखड़ा-पोंग डैम में घटी आवक, बीबीएमबी ने तेज निकासी जारी रखी
पोंग और भाखड़ा डैम में पानी की आवक घटने के बावजूद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने दोनों बांधों से तेज निकासी जारी रखी है। रविवार को पोंग डैम में आवक घटकर 46,521 क्यूसेक रह गई, जबकि शनिवार को यह...
Advertisement
पोंग और भाखड़ा डैम में पानी की आवक घटने के बावजूद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने दोनों बांधों से तेज निकासी जारी रखी है। रविवार को पोंग डैम में आवक घटकर 46,521 क्यूसेक रह गई, जबकि शनिवार को यह 98,418 क्यूसेक थी। इसके बावजूद यहां से 99,875 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। डैम का जलस्तर 1,392.97 फीट दर्ज हुआ, जो अधिकतम सीमा 1,390 फीट से लगभग तीन फीट अधिक है।
भाखड़ा डैम में रविवार को 66,891 क्यूसेक पानी की आवक रही, जो शनिवार के 62,481 क्यूसेक से ज्यादा है। यहां से 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। डैम का जलस्तर 1,677.98 फीट दर्ज हुआ, जो अधिकतम सीमा 1,680 फीट से दो फीट कम है। बीबीएमबी ने अगले कुछ दिनों तक 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। इसमें से लगभग 55,000 क्यूसेक सतलुज में और 15,000 क्यूसेक नंगल व आनंदपुर साहिब हाइडल नहरों में डाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्वां और सिरसा नदियों में आवक कम होने से सतलुज में रूपनगर हेडवर्क्स पर कुल प्रवाह 80,000 क्यूसेक से नीचे रहने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement