मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिक्स्ड लैंड यूज क्षेत्रों में स्थित उद्योग रेगुलर होंगे : मीत हेयर

लुधियाना, 18 जुलाई (निस) राज्य सरकार ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की नीति अनुसार लुधियाना के मिक्स्ड लैंड यूज़ (एमएलयू) क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को नियमित करने सम्बन्धी मंज़ूरी देने का फ़ैसला किया है। यह घोषणा पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह...
Advertisement

लुधियाना, 18 जुलाई (निस)

राज्य सरकार ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की नीति अनुसार लुधियाना के मिक्स्ड लैंड यूज़ (एमएलयू) क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को नियमित करने सम्बन्धी मंज़ूरी देने का फ़ैसला किया है। यह घोषणा पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर नें यूनाइटेड साइकिल एंड पार्टस मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग के दौरान की। हलका आत्मनगर के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के साथ मुलाकात की। उद्योगों की शिकायतें सुनने के उपरांत पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लुधियाना के एमएलयू क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को नियमित करने सम्बन्धी मंज़ूरी देने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की तरक्की में उद्योगों का अहम योगदान है। छोटे उद्योगों के हितों को ध्यान में रखते उनको नियमित तौर पर कार्यशील बनाये रखने के लिए यह फ़ैसला लिया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने इस फ़ैसले के लिये मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके पर साइंस, प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण विभाग के सचिव राहुल तिवारी, कमिश्नर नगर निगम लुधियाना डा. शेना अग्रवाल, पीपीसीबी के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग, मैंबर सचिव इंजी. जीएस मजीठिया और सीईई इंजी प्रदीप गुप्ता और सीटीपी पंकज बावा, प्रधान सीआईसीयू उपकार सिंह आहूजा, प्रधान यूसीपीएमए डीएस चावला और चरनजीत सिंह विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्योग,क्षेत्रोंमिक्स्डरेगुलरस्थितहोंगे
Show comments