उद्योगपति बदीश जिंदल साथियों के साथ 'आप' में शामिल
लुधियाना, 14 जून (निस) शनिवार को लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति और एमएसएमई इंडस्ट्रीज के प्रधान बदीश जिंदल अपने कई साथियों के साथ आप में शामिल हो गए। आप पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंध की मौजूदगी में बदीश जिंदल और उनके साथियों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया और उनका 'आप' परिवार में स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद जिंदल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत आप सरकार सिर्फ वादे नहीं करती बल्कि लघु एवं मध्यम उद्यमों के विकास के लिए ठोस कदम उठा रही है। फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिंदल ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को जिताने के लिए समर्थन का वादा किया।