Indo-Pak Tension : पठानकोट में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
पठानकोट छावनी के साथ लगते गावं में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
Advertisement
पठानकोट, 12 मई (निस )
Indo-Pak Tension : भारत-पाक में चल रहे मौजूदा तनाव के बीच सबसे बड़े कॅन्टोन्मेंट मामून कैंट के साथ लगते गावं करोली की झाड़ियों में एक पीआईए लिखा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
Advertisement
स्थानीय लोगों ने जब गुब्बारा देखा तो तुरंत पुलिस एवं सेना को सूचित किया। खबर मिलते ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू कर दी। डीएसपी सिटी सुमेर सिंह मान ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। अभी तक कोई भी संदिग्ध चीज बेलून के साथ नहीं मिली है।
Advertisement
×