मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंदिरा के हत्यारे की बेटी लड़ेगी उपचुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी बेअंत सिंह की बेटी अमृत कौर मलोया ने तरनतारन उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। बेअंत सिंह की ये दूसरी संतान है, जो चुनावी मैदान में उतरेगी। अमृत कौर मलोया ने इस...
Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दोषी बेअंत सिंह की बेटी अमृत कौर मलोया ने तरनतारन उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। बेअंत सिंह की ये दूसरी संतान है, जो चुनावी मैदान में उतरेगी। अमृत कौर मलोया ने इस उपचुनाव में आजाद उम्मीदवार के तौर पर उतरने का फैसला किया है, जबकि उनके भाई सर्बजीत खालसा फरीदकोट से सांसद हैं। बेअंत सिंह की पत्नी और अमृत कौर की मां बिमल कौर ने 1989 में लोकसभा संसदीय क्षेत्र रोपड़ से चुनाव लड़ा था। उन्हें इस दौरान 4 लाख 24 हजार 101 वोट पड़े थे और वे सांसद बन संसद में पहुंची थी। बेअंत सिंह के पिता बाबा सुच्चा सिंह ने भी 1989 में बठिंडा से चुनाव लड़ा था और वे 3 लाख 16 हजार 979 वोटों के साथ सांसद बने थे। तरनतारन सीट पर उपचुनावों को लेकर अभी तक चुनाव घोषित नहीं हुए हैं। लेकिन यहां से पूर्व विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के देहांत के बाद ये सीट खाली हो चुकी है और आने वाले महीनों में यहां चुनाव हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments