India-Pakistan Tension: पठानकोट में डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में कंट्रोल रूम स्थापित
पठानकोट 10 मई (निस ) भारत पाकिस्तान में चल रहे मौजूदा तनाव के चलते सिविल डिफेन्स को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल द्वारा मिनी सचिवालय पठानकोट , में कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। इस...
Advertisement
पठानकोट 10 मई (निस )
भारत पाकिस्तान में चल रहे मौजूदा तनाव के चलते सिविल डिफेन्स को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल द्वारा मिनी सचिवालय पठानकोट , में कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है।
Advertisement
इस बारे में प्रेस को जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया की लोगों को किसी प्रकार की जानकारी के लिए प्रशासन से सम्पर्क करने के लिए कंट्रोल रूम हेल्पलाइन लैंड लाइन नंबर 01862990977 , 01862346944 मोबाईल नंबर 8699043263 जारी किये है।
Advertisement
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रही झूठी अफवाहों पर विश्वास न करें। यदि कहीं कोई संदिग्ध हरकत देखें तो फौरन इन दिए नंबरों संपर्क करें।
Advertisement
×