ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

India-Pak Tension : अमृतसर और तनरतारन में बुधवार को दोबारा खुलेंगे स्कूल, यहां पढ़ लें टाइमिंग

India-Pak Tension : अमृतसर और तनरतारन में बुधवार को दोबारा खुलेंगे स्कूल, यहां पढ़ लें टाइमिंग
Advertisement

चंडीगढ़, 13 मई (भाषा)

पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में बुधवार को स्कूल फिर से खुलेंगे। हालांकि फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को 5 सीमावर्ती जिलों- अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर और पठानकोट में स्कूल बंद रहे।

Advertisement

तरनतारन और अमृतसर जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को सभी स्कूल फिर से खुलेंगे। अमृतसर जिला प्रशासन ने कहा कि कल सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। इस बीच, अमृतसर जिला प्रशासन ने नागरिकों से मंगलवार शाम को स्वैच्छिक ‘ब्लैकआउट' का आग्रह किया है। अमृतसर के उपायुक्त ने एक संदेश में कहा है कि हम आज रात 8 बजे स्ट्रीट लाइट बंद कर देंगे। कृपया इस समय अपनी सभी लाइट बंद करके स्वैच्छिक ब्लैकआउट का पालन करें।

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को हालात सामान्य रहे और बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ देखी गयी। हालांकि, एहतियातन कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं। 4 दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार अपराह्न भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyJammu Kashmir Policelatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra ModiPunjab Schoolsrevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार