राजपुरा में आयकर के छापे
राजपुरा टाऊन में दो व्यापारियों के यहां इन्कम टेक्स का समाचार है। कस्तूरबा रोड व टाऊन के शिव मंदिर के नजदीक प्राइवेट गाड़ियों में आये अधिकारियों की ओर से अपने साथ लाये गये पुलिस कर्मियों ने मकानों के अंदर पहुंच...
Advertisement
राजपुरा टाऊन में दो व्यापारियों के यहां इन्कम टेक्स का समाचार है। कस्तूरबा रोड व टाऊन के शिव मंदिर के नजदीक प्राइवेट गाड़ियों में आये अधिकारियों की ओर से अपने साथ लाये गये पुलिस कर्मियों ने मकानों के अंदर पहुंच किसी को अंदर तक नहीं आने दिया गया। इन्कम टेक्स विभाग के अधिकारियों के आने की सूचना जैसे ही पत्रकारों को मिली तो वहां पहुंचे पत्रकारों को भी मकान के बाहर खड़ा होने तक नहीं होने दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह से जांच कार्य में जुटे अधिकारियों की ओर से लगभग 11 बजे गाड़ी में रखी नोट गिनने की मशीन ले जाने से शंका प्रकट की जा रही है कि एक व्यापारी जो लाटरी आदि का कार्य कर्ता है के घर से भारी मात्रा में कैश मिला है। इस सम्बंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
Advertisement
Advertisement