प्रस्तावित बेअदबी बिल में हिंदू मंदिरों मूर्तियों को भी करें शामिल : चुग
समराला, 6 जुलाई (निस)
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने रविवार को मांग की कि पंजाब विधानसभा में 10 और 11 जुलाई को बुलाए गए विशेष सत्र में प्रस्तुत किए जा रहे जाए। चुग ने अफसोस जताया कि भगवंत मान सरकार यह बिल अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे के तीन साल बाद लेकर आ रही है, लेकिन उन्होंने कहा, ‘I‘देर आए, दुरुस्त आए’’। साथ ही उन्होंने मांग की कि इस बिल में पंजाब स्थित ‘प्राण प्रतिष्ठित’ हिंदू मंदिरों को भी शामिल किया जाना चाहिए। चुग ने कहा कि हाल के दिनों में कई बार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सर्वोच्च सम्मान देती है और इस बिल का स्वागत करती है, लेकिन साथ ही यह भी आवश्यक है कि हिंदू मूर्तियों को भी समान सम्मान और सुरक्षा दी जाए। इस बीच, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने विधानसभा को पुनः बुलाने का नोटिस जारी किया है। यह वही विधानसभा है जिसे 5 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा का सत्र अब 10 जुलाई को सुबह 11 बजे बुलाया गया है, जो कि पंजाब विधान सभा की कार्य संचालन नियमावली के नियम 16 के दूसरे प्रावधान के तहत है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि बेअदबी के खिलाफ यह कानून भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति को रोकेगा। उन्होंने कहा, ‘पंजाब में लंबे समय से बेअदबी के खिलाफ कानून बनाने की मांग रही है। मान सरकार जनता की इस मांग को पूरा करेगी।’