बीबीएमबी डिस्पेंसरी में फिजियोथेरेपी उपकरणों का उद्घाटन
चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने सेक्टर 35 में स्थित बीबीएमबी डिस्पेंसरी में स्थापित कई फिजियोथेरेपी उपकरणों यानी शॉर्ट वेव डायथर्मी, इंटेलेक्ट मोबाइल कॉम्बो यूनिट और इंटेलेक्ट मोबाइल लेजर का उद्घाटन किया। फिजियोथेरेपिस्ट ने इन उपकरणों...
Advertisement
चंडीगढ़, 21 मई (ट्रिन्यू)बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने सेक्टर 35 में स्थित बीबीएमबी डिस्पेंसरी में स्थापित कई फिजियोथेरेपी उपकरणों यानी शॉर्ट वेव डायथर्मी, इंटेलेक्ट मोबाइल कॉम्बो यूनिट और इंटेलेक्ट मोबाइल लेजर का उद्घाटन किया। फिजियोथेरेपिस्ट ने इन उपकरणों की उच्च स्तरीय विशेषताओं और उनके लाभों का वर्णन किया। नव स्थापित मशीनें चिकित्सा के विभिन्न तरीकों का उपयोग करती हैं जैसे डीप हीटिंग, विद्युत चुम्बकीय तरंगें, प्रकाश ऊर्जा, विद्युत आवेग और ये दर्द से राहत, मांसपेशियों की रिकवरी, घायल ऊतकों की मरम्मत, रक्त परिसंचरण में वृद्धि और सूजन को कम करने में सहायता करने में सक्षम हैं। इस अवसर पर बीबीएमबी अध्यक्ष ने इन मशीनों की खरीद में किए गए प्रयासों की सराहना की और वहां मौजूद डिस्पेंसरी स्टाफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement