मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजपुरा में रेलवे पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, धमकियां दी

राजपुरा, 23 जून (निस) राजपुरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां रेलवे पुलिस के एक मुलाजिम ने अपनी वर्दी के रौब में एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की और फिर अपने बेटे को बुलाकर भी पिटवाया। मामला...
Advertisement

राजपुरा, 23 जून (निस)

राजपुरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां रेलवे पुलिस के एक मुलाजिम ने अपनी वर्दी के रौब में एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की और फिर अपने बेटे को बुलाकर भी पिटवाया। मामला सिर्फ इतना था कि बुजुर्ग का स्कूटर आरोपी के बाइक से जरा सा टकरा गया था।

Advertisement

यह घटना राजपुरा के विकास नगर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने स्कूटर पर किसी काम से जा रहे थे, तभी उनका स्कूटर रेलवे पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि रेलवे कर्मी अपनी बाइक से पहले ही गिर गया था। टक्कर लगते ही रेलवे पुलिसकर्मी ने तुरंत अपशब्दों का प्रयोग शुरू कर दिया। बुज़ुर्ग व्यक्ति द्वारा हाथ जोड़कर माफी मांगने के बावजूद, पुलिसकर्मी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने बुज़ुर्ग को धक्का दिया, ज़मीन पर गिराया और फिर बेरहमी से पिटाई की। मामला तब और बिगड़ गया जब पुलिसकर्मी ने भीड़ के सामने बुज़ुर्ग को धमकाते हुए कहा, तू जानता नहीं मैं कौन हूँ, गोली मार दूंगा। इतना ही नहीं, उसने अपने बेटे को बुला लिया, और उसका बेटा आते ही बुज़ुर्ग व्यक्ति को ज़मीन पर गिराकर लातों और घूँसों से मारने लगा। वहीं कस्तूरबा चौकी इंचार्ज निशान सिंह ने बताया कि यह मामला उनके पास आया है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य पहलूओं की जांच की जा रही है।

Advertisement