ससुराल वालों ने पुत्रवधू को जलाने का किया प्रयास, पति गिरफ्तार
लुधियाना, 20 जनवरी ( निस ) शहर के निकटवर्ती गांव सवद्दी कलां में कथित रूप से बेटा पैदा न करने पर ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जला दिया। उसे चिंताजनक हालत में स्थानीय दयानंद अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में...
लुधियाना, 20 जनवरी ( निस )
शहर के निकटवर्ती गांव सवद्दी कलां में कथित रूप से बेटा पैदा न करने पर ससुराल वालों ने बहू को जिंदा जला दिया। उसे चिंताजनक हालत में स्थानीय दयानंद अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता की सास-ससुर की तलाश जारी है। पुलिस अनुसार घटना दो दिन पहले की थाना सिंधवा बेट के गांव सवद्दी कला की है। पीड़िता सुखजीत कौर जो इस समय शहर के सबसे बड़े अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है की बड़ी बहन सुमनप्रीत कौर की शिकायत पर पीड़िता के पति गुरप्रीत सिंह, सास मनजीत कौर और ससुर अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना में दर्ज रपट अनुसार, उनकी बहन की शादी 9 साल पहले टेम्पो ड्राइवर गुरप्रीत सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद सुखजीत ने बेटी गुरनूर को जन्म दिया, जो अब 8 साल की है। दो दिन पहले सुमनप्रीत को मुल्लापुर के पंडोरी नर्सिंग होम से फोन आया कि उनकी बहन को जले हुए हालत में छोड़ा गया है। चौकी भूदड़ी के इंचार्ज और जांच अधिकारी एएसआई दलजीत सिंह ने बताया पीड़िता खुद बयान देने की स्थिति में नहीं है।

