Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिरोजपुर में बैंक कर्मचारी ने किया ग्राहकों से करोड़ों का फ्राड, RM बोले- चिंता न करें सबका पैसा सुरक्षित

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सादिक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें बैंक के एक कर्मचारी अमित ढींगरा के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई फिरोजपुर रीजन के रीजनल मैनेजर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भारतीय स्टेट बैंक के फिरोजपुर रीजनल मैनेजर प्रवीण सोनी। निस
Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की सादिक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें बैंक के एक कर्मचारी अमित ढींगरा के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई फिरोजपुर रीजन के रीजनल मैनेजर प्रवीण सोनी की शिकायत पर की गई है।

भोले-भाले ग्राहकों को बनाया शिकार

रीजनल मैनेजर प्रवीण सोनी ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अमित ढींगरा ने गांव के भोले-भाले ग्राहकों के विश्वास का दुरुपयोग करते हुए यह धोखाधड़ी की। उन्होंने कहा कि बैंक अपने सभी ग्राहकों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।

Advertisement

पुलिस कर रही है तलाश, पत्नी के खातों से 3 करोड़ के लेन-देन का खुलासा

घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अमित ढींगरा की पत्नी के खातों में से करीब 3 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का भी पता चला है, जिसकी जांच अलग से की जा रही है।

बैंक का स्पष्टीकरण – “ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित”

रीजनल मैनेजर प्रवीण सोनी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल बैंक शाखा के किसी अन्य कर्मचारी या अधिकारी की संलिप्तता सामने नहीं आई है। सभी कर्मचारी सामान्य रूप से अपना कार्य कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि “चाहे पैसा बचत खाते में हो, एफडी में हो या चालू खाते में – हर ग्राहक का एक-एक रुपया सुरक्षित है। खातों की जांच चल रही है और अगर किसी खाते में अनियमितता पाई गई तो ग्राहक को बैंक की ओर से सूचित किया जाएगा।”

आरएम की ग्राहकों से अपील

बैंक के रीजनल मैनेजर ने ग्राहकों से अपील की है कि यदि किसी को अपने खाते में गड़बड़ी या फ्रॉड का शक है, तो वे संबंधित दस्तावेजों के साथ बैंक शाखा में संपर्क करें ताकि उनकी पूरी सहायता की जा सके। रीजनल मैनेजर ने ग्राहकों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और बैंक पर विश्वास रखें। बैंक हर हाल में अपने खाताधारकों के हितों की रक्षा करेगा।  (रिपोर्टः अमित वर्मा)

Advertisement
×