मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बंद पड़े पोल्ट्री फ़ार्म में अवैध पटाखों का कारोबार, आरोपी गिरफ़्तार

धूरी पुलिस ने अवैध तरीके से बनाए जा रहे छोटे पटाखों के कारोबार का पर्दाफ़ाश किया है। ज़िला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर पुलिस के ‘गलत तत्वों के विरुद्ध अभियान’ के...
संगरूर के धूरी में अवैध तौर पर तैयार किए गए पटाखे। -निस
Advertisement

धूरी पुलिस ने अवैध तरीके से बनाए जा रहे छोटे पटाखों के कारोबार का पर्दाफ़ाश किया है।

ज़िला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर पुलिस के ‘गलत तत्वों के विरुद्ध अभियान’ के तहत डीएसपी दमनबीर सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर करणवीर सिंह, प्रभारी थाना सदर धूरी की टीम ने गांव भसौड़ में अवैध पटाखे बनाने वाले व्यक्ति को काबू करके बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि सहायक थानेदार ओंकार सिंह, इंचार्ज चौकी रणीके को सूचना मिली कि फियाज़ खान पुत्र फ़ैज़ खान, निवासी पोखरा मोहल्ला हाजीपुर, जिला वैशाली (बिहार), हाल निवासी गांव भसौड़, ज़िला संगरूर, बंद पड़े पोल्ट्री फ़ार्म में अवैध रूप से छोटे पटाखे बना रहा है और वहां भारी मात्रा में पटाखों की पेटियां और पोटाश पड़ा हुआ है।

Advertisement

सूचना पर थाना सदर धूरी में आरोपी फियाज़ खान को काबू

किया गया और उसके कब्ज़े से पटाखे और पोटाश- बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तथ्यों और व्यक्तियों की भी गहन जांच की जा रही है।

Advertisement
Show comments