Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

illegal Call Center : मोहाली साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़; 8 गिरफ्तार

ई-वाउचर या सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली,18 जून (हप्र )

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन फेज-7 मोहाली ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 91 में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इसने कथित तौर पर ऑनलाइन घोटाले के जरिए निर्दोष लोगों से लगभग 50 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

Advertisement

यह कार्रवाई श्री हरचरण सिंह भुल्लर, आईपीएस, डीआईजी रोपड़ रेंज और एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के मार्गदर्शन व साइबर क्राइम और फोरेंसिक डीएसपी रूपिंदरदीप कौर सोही के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम के पूर्ण समन्वय के साथ की गई। मोहाली के एसपी सिरिवेनेला ने बताया कि ईडन कोर्ट सोसाइटी, सेक्टर 91, मोहाली के एक फ्लैट में अवैध कॉल सेंटर संचालित होने की सूचना मिली थी। इसके बाद, एक मामला दर्ज किया गया। तुरंत छापेमारी की गई, जिससे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान अभिषेक पांडे- निवासी वडाला ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र, अक्षय कुमार - निवासी बहू फोर्ट, जम्मू और कश्मीर, प्रदीश दास- निवासी चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश, अमित तिवारी - निवासी उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, मुकुल सिंह- निवासी कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश, शॉन साकेन - निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल, अरफीन सादिक - निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और अकेली महिला अर्पिता सर्वविद्या - निवासी बारानगर (उत्तर), 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। डीएसपी रूपिंदरदीप कौर ने बताया कि सभी आरोपी वर्तमान में मोहाली के सेक्टर 91 स्थित एक्मे ईडन कोर्ट में रह रहे थे।

धोखाधड़ी का तरीका:- 

आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जो लोगों को खतरनाक संदेश भेजकर झूठा दावा करते थे कि उन्होंने क्रिप्टो करेंसी खरीदी है। उनके बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे। संदेशों में सहायता के लिए संपर्क नंबर भी दिया गया था। जब पीड़ितों ने दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो जालसाजों ने खुद को अधिकारी बताकर उनसे निजी और बैंकिंग विवरण साझा करवाए। उन्हें गिफ्ट कार्ड, ई-वाउचर या सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। यह अवैध काम पिछले छह महीनों से चल रहा था। प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी की राशि लगभग 50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

सह-आरोपियों की पहचान और वित्तीय लिंक का पता लगाने का काम जारी है। यह सफल ऑपरेशन वित्तीय धोखाधड़ी और आधुनिक डिजिटल अपराधों के खिलाफ मोहाली साइबर पुलिस के चल रहे अभियान के तहत एक बड़ा कदम है। जांच अभी भी जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां या संपत्ति जब्त होने की संभावना है। पुलिस स्टेशन: साइबर क्राइम, फेज-7, मोहाली में बीएनएस की धारा 318(4), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66-डी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मौके से बरामदगी:

12 लैपटॉप - धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए

14 मोबाइल फोन - पीड़ितों के साथ संवाद करने के लिए इस्तेमाल किए गए

1 स्कॉर्पियो वाहन - परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया

Advertisement
×