Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गाद-गर्दिश में सभी रकबे रेखाएं धंस गयीं

रावी नदी के किनारे बाढ़ से तबाह हुए गांवों में जमीनों की पहचान 'गुम' हो गई है। जो जाने-पहचाने स्थल कभी हर किसान के खेत की पहचान हुआ करते थे वे या तो तेज पानी में बह गए या गाद...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में बाढ़ के बाद गाद से भरे खेत। -मल्कीयत सिंह
Advertisement
रावी नदी के किनारे बाढ़ से तबाह हुए गांवों में जमीनों की पहचान 'गुम' हो गई है। जो जाने-पहचाने स्थल कभी हर किसान के खेत की पहचान हुआ करते थे वे या तो तेज पानी में बह गए या गाद की परतों के नीचे दब गए हैं। जो धरती किसानों का पीढ़ियों से भरण-पोषण कर रही थी वह अब बंजर, अनजान क्षेत्रों में बदल गई है।गेहूं की बुआई का मौसम मुश्किल से छह हफ्ते दूर है और समय तेजी से बीत रहा है। बुआई शुरू करने से पहले, किसानों को गाद साफ करनी होगी, जो कई जगहों पर चार से पांच फुट गहरी है। उन्हें अपने खेतों को नये सिरे से समतल करना होगा। हालांकि, यह काम भी तब तक नहीं हो सकता, जब तक बाढ़ का पानी पूरी तरह से कम न हो जाए और मिट्टी इतनी सख्त न हो जाए कि उस पर ट्रैक्टर चल सकें।

नांगल सोहल के किसान हरपिंदर सिंह ने कहा, 'हमारी धान की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है। हमें डर है कि हम गेहूं भी नहीं बो पाएंगे। गाद सूखने में कम से कम तीन-चार हफ्ते लगेंगे। इसके अलावा, सड़कें टूटी हुई हैं।' घोनेवाल के एक छोटे किसान सुरजीत सिंह के पास सिर्फ एक एकड़ ज़मीन है। उन्होंने कहा, 'फिलहाल मेरा अपने खेत में जाने का मन नहीं कर रहा। मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि मेरे खेत में लगभग 40 से 45 फुट गहरा गड्ढा बन गया है।' नदी के किनारे के सबसे नजदीकी लगने वाले खेत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हालांकि, नदी के किनारे से दूर बसे गांव भी इससे नहीं बच पाए हैं।

Advertisement

गाद निकालते के साथ ही यह मुश्किल खत्म नहीं हो जाती। खेतों की सीमाओं के मिटने का मतलब है कि किसानों को अपनी जमीन पहचानने से पहले ही एक नयी निशानदेही (जमीन का सीमांकन) करनी होगी। पीढ़ियों की पहचान धुल गई है और खेतों की सीमाओं को लेकर अनिश्चितता का माहौल है।

किसानों को अपने खेतों से रेत बेचने की अनुमति देने की सरकारी घोषणा से उनकी चिंता और बढ़ गई है। एक सीमांत किसान जोगिंदर सिंह ने कहा, 'इसके लिए भारी संसाधनों की जरूरत है और यह अनुमति सिफ 15 नवंबर तक है। हम इतनी रेत कहां जमा करेंगे और कौन खरीदेगा? आखिरकार, जो लोग पहले से ही रेत के कारोबार में हैं, वे इसे हमसे औने-पौने दामों पर खरीद लेंगे।'

Advertisement
×