Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएएस, आईपीएस देंगे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

मुख्यमंत्री ने घनौरी में किया मेगा पीटीएम का उद्घाटन, बोले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के गांव घनौरी के सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप नेता मनीष सिसोदिया मेगा पीटीएम में बच्चों के साथ। -निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस

संगरूर, 29 मार्च

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को गांव घनौरी के ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में अभिभावक-शिक्षक मिलन (पीटीएम) को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारी राज्य के प्रत्येक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगे और वहां शैक्षणिक माहौल को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, अधिकारी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे तथा शिक्षकों को उनके कौशल को और निखारने के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अधिकारी बॉस के रूप में नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह कार्य स्वैच्छिक सेवा होगी तथा इसमें रुचि रखने वाले अधिकारियों को अपने पूर्व-निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त यह कार्य भी करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहन देगी, जिससे वे जीवन के हर क्षेत्र में महान उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने कुल बजट व्यय के 11 प्रतिशत के रूप में 18,047 करोड़ रुपये आवंटित करके शिक्षा क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से एक नया, समृद्ध और प्रगतिशील पंजाब बनाने में मदद मिलेगी।

इससे पहले, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। आप नेता ने कहा कि पिछले 75 वर्षों की तुलना में पिछले तीन वर्षों में काफी बेहतर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘रंगला पंजाब’ का निर्माण केवल शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है। सिसोदिया ने कहा कि 2022 से पहले उन्होंने स्वयं प्रदेश के 50 से अधिक कस्बों, शहरों और गांवों के सरकारी स्कूलों का दौरा किया था, जिनकी हालत खराब थी। हालांकि उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि आज प्रदेश के स्कूलों की सूरत पूरी तरह बदल गई है, जो प्रदेश में शिक्षा क्रांति का प्रतीक है।

इस बार पहली जून से होगा बुआई सीजन

मुख्यमंत्री ने मान ने कहा कि अक्तूबर माह में धान की फसल में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी आई। इससे बचने के लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष धान की बुआई का समय आगे बढ़ाते हुए पहली जून से बुआई का सीजन शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में धान की फसल जोनवार उगाई जाएगी, जिसके लिए पंजाब सरकार आवश्यक योजना और प्रबंध कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार नकली बीजों की बिक्री को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
×