Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घग्गर की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की कराऊंगा बैठक : कटारिया

- पंजाब के राज्यपाल ने मकरौड़ साहिब में नदी का लिया जायजा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर के मकरोड़ साहब में घग्गर नदी का जायजा लेते राज्यपाल‌ गुलाब चंद कटारिया। -निस
Advertisement

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया शनिवार को घग्गर नदी की स्थिति की समीक्षा करने मकरौड़ साहिब पहुंचे। उन्होंने कहा कि घग्गर नदी की समस्या के समाधान के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक कराएंगे, क्योंकि घग्गर दोनों राज्यों को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए, केंद्र सरकार ने तत्काल राहत के लिए 1600 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, जो कि अभी शुरुआत है। राज्य को हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र और भी राहत राशि प्रदान करेगा। कटारिया ने बताया कि पंजाब में सबसे ज्यादा नुकसान रावी नदी से हुआ है। उसके बाद सतलुज और ब्यास नदियों के पानी से नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि सबसे कम नुकसान घग्गर नदी से हुआ है। हालांकि घग्गर नदी ने संगरूर जिले को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन भारी बारिश के कारण 6 से 7 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई और मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

‌‌‌राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के बारे में कटारिया ने कहा कि यह कोष किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए है और केंद्र व राज्य सरकारें इसमें योगदान देती हैं। यह धनराशि आपदाओं के दौरान राहत कार्यों के लिए रखी जाती है। राज्यपाल ने घग्गर नदी के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा दिन-रात किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और घग्गर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी लिए।

Advertisement

इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने हरियाणा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के कारण मकरौर साहिब से आगे घग्गर नदी के चौड़ीकरण पर लगी रोक के कारण संभावित बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया और इस समस्या का समाधान करवाने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त राहुल चाबा और जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चहल और विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×