बेटे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे : बलकौर सिंह
संगरूर, 29 मई
दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्यतिथि पर बृहस्पतिवार को उनके माता-पिता ने कहा कि वे अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से न्याय मिलने की सारी उम्मीद और आशा अब खत्म हो चुकी है। सिद्धू मूसेवाला की तीसरी पुण्यतिथि आज खेतों में मनाई गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था। यहां श्री सहज पाठ का भोग डाला गया और मूसेवाला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मां चरण कौर नन्हे मूसेवाला को गोद में लेकर पहुंचीं और भावुक नजर आईं। इस मौके पर सिद्धू मूसेवाला के बड़ी संख्या में प्रशंसक भी मौजूद थे। उन्होंने कहा बेटा जब तू तीन दिन, तीन महीने और तीन साल का था तो तेरे स्पर्श ने जीवन में हर मुश्किल से लड़ने की ताकत बढ़ा दी थी। तेरा चेहरा देखकर हमने हर मुश्किल को हंसते-हंसते पार कर लिया था। आज तेरी तस्वीर से बात करते हुए तीन साल बीत गए हैं। न्याय की आस लगाए बैठे लोगों को भी इन तीन सालों में न्याय मिलने की एक-आधी उम्मीद दिखी थी, लेकिन वह भी टूट गई। हमें सोशल मीडिया आदि पर केसों को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए हम आखिरी दम तक यह लड़ाई जारी रखेंगे। इस मौके पर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी भावुक हो गए।