हाथ जोड़कर विनती, ड्रग्स के जाल में मत फंसना : केजरीवाल
लुधियाना, 2 अप्रैल (निस)
‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ शपथ समारोह में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को संबोधित करते कहा कि पंजाब का भविष्य आपके हाथों में ही है, हमें मिलकर नशे की समस्या को खत्म करना है। उन्होंने युवाओं से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आपके पिता की उम्र का होने के नाते हाथ जोड़कर आपसे विनती करता हूं कि नशे के जाल में न फंसें। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने कुछ पैसे और राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब के युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को नष्ट कर दिया। मान सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले महीने में पंजाब में जो काम हो रहे हैं, वह देश के 75 साल के इतिहास में अभूतपूर्व हैं।
‘आप’ पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने लुधियाना पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों बच्चों द्वारा नशा न करने की शपथ लेना, पंजाब सरकार के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान को मजबूत बनाएगा।
उधर, भाजपा नेता काका विपन सूद ने कहा कि यह नशों के विरुद्ध नहीं, बल्कि चुनावी रैली थी। उन्हाेंने सवाल उठाया कि गत पांच माह में लुधियाना में ही नशों के विरुद्ध केजरीवाल के नेतृत्व में दूसरी रैली क्यों?