मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजनीति से कुछ कमाया नहीं, बल्कि गंवाया है : नवजोत सिद्धू

कहा- न तो कोई दुकान बनाई और न ही कोई खदान खरीदी
Advertisement
संगरूर, 14 जून (निस)कपिल शर्मा शो से दोबारा जुड़ने के बाद पहली बार अमृतसर लौटे पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रोजी-रोटी कमाने के लिए कुछ न कुछ करना जरूरी है क्योंकि यह पापी पेट का सवाल है। सिद्धू आज अमृतसर क्वींस रोड स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की। सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें पंजाब से इश्क है और राजनीति उनका मिशन है। इश्क के बदले वो कुछ नहीं चाहते लेकिन जो भी पंजाब के लिए बदलाव और पॉलिसी की बात करेगा वो उसके साथ होंगे । इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा-यह मेरा कोई नया अवतार नहीं है। मैंने पहले भी यह काम किया है और अब परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने के लिए दोबारा यह काम करने जा रहा हूं। मैंने हमेशा हक और हलाल से अपनी रोजी-रोटी कमाई है। मैंने राजनीति से कुछ कमाया नहीं, बल्कि गंवाया है। मैंने न तो कोई दुकान बनाई है और न ही कोई खदान खरीदी है।

सिद्धू ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि अब जब उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से जूझ रही थीं और उन्हें उनका इलाज करवाना था, तो उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जा सकें। इसलिए अब उन्होंने फिर से यह काम शुरू कर दिया है। अब वह क्रिकेट कमेंट्री और कई अन्य ‘टॉक शो’ भी कर रहे हैं, जहां वह अपनी मर्जी के मालिक हैं और आत्मनिर्भर हैं। राजनीति के अनुभव से कुछ निराश नजर आए सिद्धू ने कहा कि उनका मिशन राजनीति है और प्यार पंजाब है, जिसके लिए वह कुछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने नीतियों में सुधार लाने और पंजाब के लोगों की भलाई के लिए अपनी ओर से काफी प्रयास किए हैं, लेकिन कुछ भी नहीं बदला। पिछले 30 सालों की सरकारों पर टिप्पणी करते हुए सिद्धू ने कहा कि सभी सरकारें माफिया के नियंत्रण में थीं।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments