सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, दो घायल
संगरूर, 11 जुलाई (निस)
पातड़ां के हमझड़ी बाईपास पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई जब कि दो बच्चे घायल हो गए । इस हादसे में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक छोटी बच्ची को मामूली चोटें आईं। घायलों को तुरंत शहर के श्री दुर्गा दल सेवा समिति चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जलकियां गाँव निवासी प्रीतम सिंह अपनी पत्नी, एक अन्य लड़की और एक बच्ची के साथ आज सुबह संगरूर जिले के गाँव गुजरां से मोटरसाइकिल पर अपने गांव जा रहे थे, तभी पातड़ां बाईपास चौक पर मोड़ लेते समय विपरीत दिशा से आ रही पीआरटीसी बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य लड़की, जो प्रीतम सिंह की करीबी रिश्तेदार बताई जा रही है,और एक छोटी बच्ची भी घायल हो गया। मृतकों की पहचान प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी अमरप्रीत कौर के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अमनप्रीत कौर और छोटी बच्ची प्रिसिया शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।