गांव मूम में जिंदा जले पति-पत्नी, शार्ट-सर्किट से लगी घर में आग
बरनाला, 1 जुलाई (निस)
जिले के गांव मूम से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां देर रात एक घर में भीषण आग लग गई जिससे दंपति की जलकर मौत हो गई जबकि उनका 10 साल का बेटा बच गया क्योंकि वह चाचा के घर में सो रहा था। मरने वालों की पहचान जगरूप सिंह पुत्र लाभ सिंह (49) और उनकी पत्नी अंग्रेज कौर (45) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ जब सब लोग सो रहे थे। कमरे में इतनी भयानक आग लगी थी कि झुलसने से जगरूप सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी अंग्रेज कौर को तुरंत सिविल अस्पताल बरनाला ले जाया गया। वहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते उसे फरीदकोट रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। महल कलां थाने की एसएचओ करमजीत कौर ने बताया कि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। हादसे में जान गंवाने वाला जगरूप सिंह एक हाथ से विकलांग था और मजदूर वर्ग से संबंध रखता था।