ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हुसनप्रीत सिंह के परिवार ने ली राहत की सांस

संगरूर, 5 जून (निस) ईरान में अपहृत संगरूर जिले के धूरी शहर निवासी हुसनप्रीत सिंह के परिवार को उस समय सुख की सांस मिली जब उसने अपनी माँ से एक मिनट के लिए बाद कर कहा कि वह ठीक है।...
धूरी में हुसनप्रीत सिंह की माता बलविंदर कौर भरे मन से मीडिया से बात करती हुई। -निस
Advertisement

संगरूर, 5 जून (निस)

ईरान में अपहृत संगरूर जिले के धूरी शहर निवासी हुसनप्रीत सिंह के परिवार को उस समय सुख की सांस मिली जब उसने अपनी माँ से एक मिनट के लिए बाद कर कहा कि वह ठीक है। बात होने पर परिवार के चेहरे पर खुशी की झलक नज़र आई कि उनका बच्चा सही सलामत है। गौरतलब है कि ईरान में अपहृत हुसनप्रीत सिंह समेत तीन पंजाबी युवकों को तेहरान पुलिस द्वारा ढूंढ़ने की खबर से पीड़ित परिवार दशहत में थे। उन्होंने केंद्र, पंजाब सरकार और लोगों के इस नेक प्रयास के लिए उनका आभार जताया है। संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर के तीन पंजाबी युवकों को दोआबा के दो एजेंट भाइयों ने वर्क परमिट पर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक मई को ईरान भेजा था और फिर तीनों का अपहरण कर वहां से लाखों रुपये की फिरौती मांगी थी। संगतपुरा मोहल्ला धूरी निवासी हुसनप्रीत सिंह की माता बलविंदर कौर ने पत्रकारों को बताया कि बीती रात उनके बेटे हुसनप्रीत सिंह ने करीब सत्रह दिन बाद किसी के फोन पर एक मिनट की बातचीत में उन्हें बताया कि वह सुरक्षित है। सूत्रों का कहना है कि संबंधित व्यक्तियों के पासपोर्ट दोबारा जारी किए जा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement