शिक्षकों की डांट से आहत छात्र ने की आत्महत्या
धर्मकोट क्षेत्र के गांव कमालके में शिक्षकों की डांट से 11वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 6 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जशनदीप नाम के छात्र को उसके शिक्षकों ने डांटा था, जिससे आहत होकर छात्र ने घर जाकर कोई जहरीली दवा पी ली और उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान लड़के की मौत मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जशनदीप ने एक वीडियो में बयान देते हुए 6 शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद मृतक बच्चे के पिता के बयानों पर 6 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मृतक के चाचा ने बताया कि जशनदीप 11वीं कक्षा में पढ़ता था और स्कूल में अध्यापकों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके कारण वह अपमानित महसूस करने लगा था और घर आकर उसे दवाई दी थी, जिसके कारण उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसके बचने की उम्मीद कम बताई और आज सुबह जशनदीप की मौत हो गई।
इस मामले में कमालके चौकी प्रभारी एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि ठूठगढ़ निवासी कुलविंदर सिंह का बेटा जशनदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमालके में 11वीं कक्षा का छात्र था। 23 अगस्त को उसे कक्षा के अंदर आपत्तिजनक हालत में देखा गया। शिक्षक ने पूरी घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को दी। प्रिंसिपल ने स्कूल की अनुशासन समिति को बुलाकर औपचारिक रूप से छात्र का नाम हटाकर उसे घर भेज दिया और उसके माता-पिता को उपस्थित रहने को कहा, लेकिन छात्र ने घर पर पूरी घटना बताने से इनकार कर दिया और जहरीली दवा पी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रिंसिपल सुरिंदर पाल, शिक्षक गुरदीप सिंह, निमन कोड़ा, कालूराम, शिक्षिका राजिंदर कौर और ज्योति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।