मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पातड़ां फैक्टरी में भीषण आग, एक मजदूर की मौत

पातड़ां औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कुकर फैक्टरी में भीषण आग लग गई और कई मजदूर आग में फंस गए। बुरी तरह झुलसे दो मजदूरों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। इनमें से एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया,...
पातड़ां में मंगलवार को फैक्टरी में लगी आग । -निस
Advertisement

पातड़ां औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कुकर फैक्टरी में भीषण आग लग गई और कई मजदूर आग में फंस गए। बुरी तरह झुलसे दो मजदूरों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। इनमें से एक मजदूर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि घायल महिला मजदूर को पटियाला रेफर कर दिया गया। कई मजदूरों ने भागकर जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्टरी धुएं और आग की लपटों से घिर गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं और लपटें निकलती रहीं। स्थानीय निवासियों ने भी पानी फेंककर और मजदूरों को बाहर निकालने में मदद की। आग की सूचना पाकर बाहर भागे मजदूर ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के बाद पैकिंग के डिब्बों में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरी फैक्टरी में फैल गई। ज्यादातर मजदूर बाहर आ गए, लेकिन फैक्टरी के पिछले हिस्से में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। आखिर आठ घंटे के बाद आग बुझाई गई।

डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ‌ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन पटियाला के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के प्रयासों के दौरान फैक्टरी की दीवारों में दरारें आ गईं, जिससे आग बुझाने में भी दिक्कतें आईं। जानकारी के अनुसार सिंगला मेटल इंडस्ट्रीज की यूनिट नंबर दो में सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई। जब घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, तो बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों पहुंच गईं। फैक्टरी से सटे खेतों में बारिश का पानी भरा होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई। इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम पातड़ां अशोक कुमार स्वयं कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments