Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, सामान खाक

सूद प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें आसमान छू रही थीं और दूर-दूर तक काला धुआँ देखा जा सकता था, जिससे पूरे इलाके में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सूद प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें आसमान छू रही थीं और दूर-दूर तक काला धुआँ देखा जा सकता था, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बीते दिन दोपहर के समय अचानक सूद प्लास्टिक फैकटरी से आग की लपटें उठने लगीं। फैक्टरी में प्लास्टिक का सामान, कूलर के पार्ट्स और अन्य ज्वलनशील वस्तुएँ होने के कारण आग तेज़ी से फैली और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के जांबाज जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। घंटों की कड़ी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो एक बड़ी राहत की बात है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी हरीश कुमार ने बताया कि सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
Advertisement
×