मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग के दौरान भारी हंगामा

‘पाकिस्तानी बाजार का सीन’ दिखाने को लगे होर्डिंग्स पर आपत्ति
पटियाला के बाज़ार में मंगलवार को गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ की शूटिंग के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।-ट्रिन्यू
Advertisement

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म की शूटिंग के दौरान संगरूर, मलेरकोटला और पटियाला में हंगामा हुआ। आज सुबह पटियाला के पुराने बाजार क्षेत्र में भारी हंगामा हो गया। हालात तब बिगड़ गए जब कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने अचानक फारसी में लगे होर्डिंग्स पर एतराज़ जताया। व्यापारियों का कहना था कि होर्डिंग्स लगाने से पहले उनकी मंज़ूरी नहीं ली गई थी, जिससे फिल्म क्रू के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के लिए ‘पाकिस्तानी बाजार का सीन’ दिखाने वाले सीन की शूटिंग के लिए परमिशन ली थी। इसी तरह की शूटिंग, जिसमें वैसा ही माहौल बनाया गया था, सोमवार को मलेरकोटला और संगरूर के बाजारों में भी की गई, जहां भी विरोध और हंगामा हुआ। जैसे ही पटियाला में फारसी में लिखे बोर्ड दिखे, लोकल दुकानदारों ने तुरंत एतराज़ करते हुए नारे लगाना शुरू कर दिया और होर्डिंग्स हटाने की मांग करना शुरू कर दिया। बढ़ते तनाव को भांपते हुए क्रू ने जल्दबाजी में शॉट लिए और तुरंत शूटिंग खत्म कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने कहा कि अब हालात काबू में हैं और इलाके में नॉर्मल हालात हो गए हैं। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि दिलजीत दोसांझ, जो शूटिंग के लिए शहर में थे, ने भी कथित तौर पर दिन में कुछ बुज़ुर्ग महिलाओं से मुलाकात की और जाने से पहले उनका आशीर्वाद लिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments