मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नौ परिवारों के घरों को किया ध्वस्त

नशा विरोधी अभियान के तहत अधिकारियों ने बुधवार को होशियारपुर जिले के देनोवाल खुर्द गांव में मादक पदार्थ तस्करी से कथित रूप से जुड़े नौ परिवारों के पांच घरों को ध्वस्त कर दिया। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार...
Advertisement

नशा विरोधी अभियान के तहत अधिकारियों ने बुधवार को होशियारपुर जिले के देनोवाल खुर्द गांव में मादक पदार्थ तस्करी से कथित रूप से जुड़े नौ परिवारों के पांच घरों को ध्वस्त कर दिया। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने कहा कि गढ़शंकर थाना अंतर्गत आने वाले इस गांव की पहचान ‘मादक पदार्थ तस्करी के केंद्र’ के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले करीब नौ परिवारों ने कथित तौर पर पंचायत की करीब 13 मरला जमीन पर अतिक्रमण कर अपने मकान बना लिए थे। मलिक ने कहा कि स्थानीय प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) ने इन संपत्तियों की पहचान की और पाया कि इन पर अवैध कब्जा है। उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि इन परिवारों के सदस्यों के खिलाफ लगभग 100 प्राथमिकी दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments