Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hoshiarpur Tanker Explosion Case : एलपीजी चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पशुशाला से 10 सिलेंडर व अस्थायी पाइप जब्त

पिकअप वाहन की टक्कर से एक एलपीजी टैंकर में आग लग गई और विस्फोट हो गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब में होशियारपुर के मंडियाला इलाके में हुए टैंकर विस्फोट मामले की जांच के दौरान टैंकरों से अवैध रूप से एलपीजी गैस निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर मंडियाला अड्डा के पास शुक्रवार रात एक पिकअप वाहन की टक्कर से एक एलपीजी टैंकर में आग लग गई और विस्फोट हो गया।

खन्ना के पंधेर खेड़ी गांव के रहने वाले टैंकर चालक सुखजीत सिंह सहित दो लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी। 21 अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि अब तक मृतकों की संख्या 7 हो गई है। होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि टैंकर चालक राम नगर ढेहा निवासी सुखचैन सिंह उर्फ ​​सुखा के घर जा रहा था, जो टैंकर चालकों की मिलीभगत से कथित तौर पर एलपीजी चोरी का धंधा कर रहा था।

Advertisement

सुखचैन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी पशुशाला से 10 एलपीजी सिलेंडर व एक अस्थायी पाइप जब्त किया गया। सुखचैन ने टैंकरों से चार-पांच सिलेंडर चोरी करने और चालकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये देकर उन्हें अवैध रूप से 1,200-1,300 रुपये में बेचने की बात स्वीकार की। होशियारपुर के जंडी गांव निवासी अवतार सिंह उर्फ ​​मति, जालंधर के लम्मा पिंड निवासी रमेश कुमार और राज कुमार को भी मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया।

मंडियाला के पास उनसे जुड़े एक गोदाम से 40 सिलेंडर, तेल के नौ खाली ड्रम और चोरी के पाइप बरामद किए गए। बुल्लोवाल थाने में भारतीय न्याय संहिता, आवश्यक वस्तु अधिनियम और एलपीजी आपूर्ति एवं नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, अवतार सिंह के खिलाफ 1999 से कई प्राथमिकी दर्ज हैं।

Advertisement
×