होशियारपुर एलपीजी टैंकर विस्फोट मृतकों की संख्या 7 हुई, 20 की हालत गंभीर
होशियारपुर एलपीजी टैंकर विस्फोट में घायल हुए तीन और लोगों की मौत हो गई है । अब तक कुल मृतकों की संख्या सात हो गई है। लगभग 20 घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुईं है। इस घटना में घायल तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया इन में आज सुबह 2 और घायलों ने दम तोड़ा । इन मरने वालों में 2 महिलाओं भी शामिल हैं। हादसे में दोनों महिलाओं के पति भी मारे गए हैं। मरने वालों में जसविंदर कौर, इनके पति मनजीत सिंह, आराधना वर्मा, इनके पति धर्मेंद्र वर्मा, विजय कुमार (मध्य-प्रदेश ग्वालियर), सुखजीत सिंह और बलवंत राय वर्मा शामिल हैं।
बलवंत राय मेडिकल स्टोर चलाते थे।वहीं, घायलों में बलवंत सिंह, हरबंस लाल, अमरजीत कौर, सुखजीत कौर, ज्योति, सुमन, गुरुमुख सिंह, हरप्रीत कौर, कुसुमा, भगवान दास, लल्ली वर्मा, सीता, सुषमा, अजय, संजय, राघव, पूजा, अभी आदि शामिल हैं। इनमें भगवान सिंह, सुषमा देवी, सीता, विजय और अजय मध्य प्रदेश में ग्वालियर के रहने वाले हैं।
बता दें कि 22 अगस्त की रात को सब्जियों से भरा एक पिकअप ट्रक एक एलपीजी टैंकर से टकरा गया। इससे गैस टैंकर में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते पूरा गांव आग के गोले में बदल गया था। 100 से ज़्यादा लोग जल गए। मेडिकल स्टोर संचालक ज़िंदा जल गया। कई लोगों के घर, दुकान जल गई।
उल्लेखनीय है कि होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मंडियाला गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 25 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 7 हो गई है। घायलों को तुरंत होशियारपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया और बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।