Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बागवानी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : जगत सिंह नेगी

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपमंडल बद्दी के बेल्ली-खोल क्लस्टर में हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित उच्च घनत्व अमरूद बगीचे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों और बागवानों को संबोधित करते हुए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी उपमंडल बद्दी के बेल्ली-खोल क्लस्टर में विकसित उच्च घनत्व अमरूद बगीचे का निरीक्षण करते हुए। -निस
Advertisement

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने उपमंडल बद्दी के बेल्ली-खोल क्लस्टर में हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत विकसित उच्च घनत्व अमरूद बगीचे का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों और बागवानों को संबोधित करते हुए बागवानी क्षेत्र के महत्व और सरकार की योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला।

जगत सिंह नेगी ने बताया कि सोलन जिले के नालागढ़ विकास खंड और कुनिहार क्षेत्र को शिवा परियोजना में शामिल किया गया है। जिले में कुल 13 क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें 170 हेक्टेयर भूमि शामिल है और 541 किसान इससे लाभान्वित होंगे। बद्दी उपमंडल के बेल्ली-खोल क्लस्टर में लगभग 10 हेक्टेयर भूमि पर उत्तम किस्म के अमरूद के पौधे लगाए गए हैं।

Advertisement

परियोजना के तहत पौधों की सिंचाई और बाड़बंदी की व्यवस्था की गई है ताकि जंगली जानवरों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि बागवानी प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यह किसानों की आजीविका, रोजगार सृजन और आर्थिक सुदृढ़ता में अहम भूमिका निभाती है। इस वित्त वर्ष में शिवा परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, जिससे बागवानी अधोसंरचना और मजबूत बनेगी।

उन्होंने बताया कि तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 5 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान के साथ डिजिटल एग्री-टेक सेवाएं विकसित की जा रही हैं। इसके अलावा मौसम फसल बीमा योजना के माध्यम से प्रदेश के 60 हजार से अधिक बागवानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है।

विधायक राम कुमार चौधरी ने बागवानी विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में शिवा परियोजना के प्रोजेक्ट निदेशक देवेंद्र ठाकुर, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, उपमंडलाधिकारी बद्दी डॉ. संजीव धीमान, सहायक परियोजना निदेशक डॉ. रमल, उपनिदेशक बागवानी विभाग सोलन डॉ. शिवाली ठाकुर, बागवानी अधिकारी पट्टा विशाल कुमार, बागवानी अधिकारी नालागढ़ भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे।

Advertisement
×