मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जालंधर में भीषण हादसा, 3 की मौत

कपूरथला-जालंधर रोड पर सुबह मंड गांव के पास एक तेज रफ्तार गलत दिशा से आ रही बस अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की...
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त पीआरटीसी बस।
Advertisement

कपूरथला-जालंधर रोड पर सुबह मंड गांव के पास एक तेज रफ्तार गलत दिशा से आ रही बस अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे सुबह सब्जियां लेकर जालंधर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दी और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह बस चालक को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 3.20 बजे हुई। पीआरटीसी बस चालक की आंख में चोट लग गई और बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर जा गिरी।

Advertisement
Advertisement