ऑनर किलिंग बठिंडा के गांव में बहन और जीजा की हत्या
बठिंडा, 4 दिसंबर (निस)
जिले के तुंगवाली गांव में ससुराल गए एक युवा पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी की लड़की के भाइयों ने कल देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान जगमीत सिंह के रूप में हुई है जबकि लड़की की पहचान बेअंत कौर के रूप में हुई है। आरोपियों की पहचान काका सिंह, हंसा सिंह, बलकरण सिंह के रूप में हुई है, जो लड़की के भाई बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस कर्मी जगमीत सिंह ने कुछ साल पहले तुंगवाली गांव की लड़की बेअंत कौर से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ बठिंडा में रहने लगा। पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी बेअंत कौर अपने मायके गांव तुंगवाली आयी हुई थी। रविवार को युवक पत्नी से मिलने के लिए अपनी ससुराल गांव तुंगवाली आया। जहां पुलिसकर्मी के साले काका सिंह ने अपने साथियों हंसा सिंह और बलकरण सिंह के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। जगमीत की चीख सुनकर जब उसकी पत्नी बेअंत कौर उसे बचाने आई तो आरोपियों ने दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। थाना नथाना के एसएचओ संदीप सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मी के भाई संदीप जीबी सिंह के बयानों पर काका सिंह, हंसा सिंह, बलकरण सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।