आकाश संस्थान, बठिंडा के हिमांक ने नीट में हासिल किया 28वां रैंक
बठिंडा, 16 जून (निस)
आकाश संस्थान के हिमांक बाघला ने नीट की परीक्षा में आल इंडिया में 28 रैंक हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए सेंटर हेड तरुण गुप्ता ने बताया कि संस्थान के जानव बंसल ने भी 89 रैंक हासिल किया। उन्होंने बताया कि हिमांक ने परीक्षा में कुल 720 में से 663 अंक अर्जित किए और जानव बंसल ने 720 में से 647 अंक प्राप्त किए। बठिंडा के हिमांक ने पंजाब में दूसरा और बठिंडा सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि संसथान के कुल 24 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में परीक्षा में उच्च रैंक हासिल किया है। हिमांक ने 28वां, जानव बंसल 89वां, अरनी बन्दोपाध्याए 1119वां, वरून गर्ग 4253वां, डोरिस 8403वां, रोनित ठाकन 8971वां, समी 11293 वां आदि विद्यार्थी शामिल हैं। यह सभी विद्यार्थी आकाश के क्लासरूप कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए थे। इस संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम में आकाश केंद्र की ओर से विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। आकाश के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुरेन्द्र चौहान ने बच्चों शाबाशी को देते कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर गर्व है।