Highway Collision डबवाली-अबोहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ट्राला और पिकअप में भीषण टक्कर, एक गंभीर घायल
Highway Collision डबवाली-अबोहर राष्ट्रीय राजमार्ग 354ई पर रविवार सुबह हाकूवाला गांव के पास ट्रक ट्राला और पिकअप की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक शिवम निवासी सलेमाबाद मथुरा उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क सुरक्षा फोर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सिविल अस्पताल डबवाली पहुँचाया।
मौ现场 जानकारी के अनुसार नमक से लदा ट्रक ट्राला अबोहर से डबवाली की ओर जा रहा था। वहीं डबवाली की तरफ से बिलासपुर से पार्सल लेकर श्रीगंगानगर जा रही पिकअप उसी समय सामने आ गई। तेज गति में हुए इस टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर की शक्ति इतनी अधिक थी कि ट्रक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया और पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया।
हादसे की सूचना पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सोमप्रकाश टीम सहित मौके पर पहुँचे। घायल चालक शिवम पिकअप के केबिन में फंसा हुआ था। स्थानीय राहगीरों की मदद से उसे काफी प्रयासों के बाद बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है और कई बार ओवरटेकिंग के दौरान हादसे सामने आते हैं।
