जेल में बंद 117 किसानों की रिहाई को लेकर किया हाईवे जाम
अबोहर, 16 मई (निस)
गांव सीडफार्म से गुजर रहे भारतमाला प्रोजैक्ट का विरोध करने वाले करीब 117 किसानों को गत दिवस पुलिस ने गिरफ्तार कर फाजिल्का जेल में बंद कर दिया। जिसके विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने आज शुक्रवार को मलोट रोड़ पर बाईपास पर चक्का जाम करते हुए जेल में बंद किसानों को रिहा करने की मांग की। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोष प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने जिला प्रशासन एवं पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक किसानों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर किसान नेता सुखजिंदर राजन व सुभाष गोदारा ने पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के आश्रितों को पंजाब सरकार 10-10 लाख मुआवजा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर देश की आजादी के बाद से सीडफार्म व अजीत नगर में बसे किसान जिन्होंनें यहां की बंजर जमीन को कृषि योग्य बनाया उनकी जमीनें हथियाने के बाद भी सरकार उन्हें मुआवजा नहीं दे रही बल्कि उनको जेलों में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस द्वारा पकड़े गए करीब 117 किसानों को बिनां शर्त रिहा नहीं किया जाता तब तक उनका यह चक्का जाम जारी रहेगा।