आज तेज रफ्तार ट्राले ने एक्टिवा सवार को चपेट में लेकर उसकी जान ले ली, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। ट्राला चालक ट्राला छोड़कर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार पीर कालोनी नीलपुर निवासी नरिंद्र कुमार, गांव शामदू निवासी जगदीश कुमार एक्टिवा पर सवार होकर पटियाला की तरफ जा रहे थे। एक्टिवा सवार राजपुरा पटियाला रोड पर गांव गाजीपुर के नजदीक पहुंचे थे कि पीछे आने वाले तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी, टक्कर की वजह से नरिंद्र कुमार उछल कर दूसरी तरफ जा गिरा लेकिन जगदीश कुमार को ट्राले ने चपेट में ले लिया, जिससे जगदीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर खेड़ी गंडिया पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्राले को कब्जे में लेने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि मृतक जगदीश कुमार कृष्णा मार्किट में इनवर्टर रिपेयर का काम किया करता था।